तीन दिन से लापता पिता-पुत्र की कार हादसे में दर्दनाक मौत

--Advertisement--

Image

सलूणी/चम्बा, भूषण गुरुंग

जिले के सलूणी उपमण्डल के कोटी पुल-लचोड़ी मार्ग पर टटोला के निकट कार हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राकेश कुमार (33)पुत्र धनी राम व करण कुमार (10) पुत्र राकेश कुमार निवासी सालवां के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

बीते बुधवार देर रात को राकेश कुमार अपने दस साल के बेटे करण कुमार को कार एच.पी. 44-1491 में लेकर चम्बा की ओर रवाना हुआ था, लेकिन वह चम्बा नहीं पहुंचे और बीच रास्ते में ही गायब हो गए। वहीं घर भी नहीं लौटे। शुक्रवार तक जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो राकेश के पिता पिता धनी राम ने इसकी तफ्तीश करने की डी.सी. दुनी चंद राणा से गुहार लगाई।

शनिवार को जब तलाश शुरू की तो कार कोटी पुल-लचोड़ी मार्ग पर टटोला के पास दुर्घटना ग्रस्त मिली। कार अनियंत्रित होकर लगभग चार सौ फुट नीचे जा गिरी थी। इसमें सवार दोनों बाप-बेटे की मौत चुकी थी। सालवां पंचायत की प्रधान वंदना देवी ने बताया कि उनके पति व पूर्व उप प्रधान सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे।

मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सलूणी शेर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कार एच.पी. 44-1491 टटोला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है। उसमें सवार राकेश कुमार व करण कुमार के शव बरामद हो गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल कॉलेज चम्बा को ले जाया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएग। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...