तहसील आधार पर आयोजित होगी सेना भर्ती रैली, जाने शैड्यूल।

--Advertisement--

पालमपुर, राजीव जसबाल

पालमपुर में प्रस्तावित सेना भर्ती रैली तहसील आधार पर आयोजित की जाएगी। इस हेतु भर्ती शैड्यूल जारी कर दिया गया है। पालमपुर में कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 14 से 28 फरवरी तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस भर्ती रैली में कांगड़ा तथा चम्बा जिला के सोल्जर सामान्य ड्यूटी तथा सोल्जर क्लर्क/एस.के.टी. वर्गों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रतिदिन निर्धारित संख्या में ही अभ्यर्थी रैली स्थल पर पहुंचें, इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तहसील के आधार पर भर्ती रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इस प्रकार रहेगा शैड्यूल

14 फरवरी को धीरा तथा नगरोटा बगवां जबकि चम्बा जिला के चुराह तथा होली तहसील के अभ्यर्थियों के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

इसी कड़ी में 15 फरवरी को इंदौरा तथा धर्मशाला और चम्बा जिला की भलई तहसील के लिए भर्ती होगी। यह भर्ती प्रक्रिया भी सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए की जाएगी।

16 फरवरी को सोल्जर सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए कांगड़ा जिला की पालमपुर तथा चम्बा की भरमौर तहसील,

17 फरवरी को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए कांगड़ा की फतेहपुर तथा शाहपुर तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी जबकि

18 फरवरी को नूरपुर तहसील तथा सिहुंता व पांगी तहसीलों के लिए भर्ती होगी।

19 फरवरी को खुंडियां तथा ज्वाली तहसील

जबकि 20 फरवरी को कांगड़ा तथा ज्वालामुखी तहसील व चम्बा की सलूणी तहसील के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

21 फरवरी को कांगड़ा जिला के देहरागोपीपुर तथा बैजनाथ के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे

जबकि 22 फरवरी को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए कांगड़ा जिला के हारचक्कियां तथा जयसिंहपुर तथा चम्बा तहसील के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

23 फरवरी को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए बड़ोह, डाडासीबा, रक्कड़, डल्हौजी तथा भटियात तहसीलों के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए भर्ती होगी।

24 फरवरी को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए कांगड़ा जिला की मुल्थान, थुरल तथा जसवां तहसीलों की जबकि सोल्जर क्लर्क तथा एस.के.टी. वर्ग के लिए फतेहपुर, इंदौरा, नूरपुर, शाहपुर, ज्वाली, हारचक्कियां, धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, बड़ोह, देहरागोपीपुर, जसवां तथा धीरा तहसीलों के अभ्यर्थी भाग ले पाएंगे जबकि चम्बा जिला के पांगी, चुराह, सलूणी, भलई, डल्हौजी, भटियात, सिहुंता, चम्बा, होली तथा भरमौर तहसीलों के अभ्यर्थी सोल्जर क्लर्क तथा एस.के.टी. के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे।

25 फरवरी को सोल्जर क्लर्क तथा एस.के.टी. के लिए ज्वालामुखी, रक्कड़, खुंडियां, थुरल जयसिंहपुर, पालमपुर, बैजनाथ, मुल्थान तथा डाडासीबा तहसीलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इसी दिन सोल्जर सामान्य ड्यूटी तथा सोल्जर क्लर्क/एस.के.टी. के ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें आऊटसाइडर सैक्शन प्राप्त है, भाग लेंगे।

26, 27 तथा 28 फरवरी रिजर्व डे तथा मैडीकल एग्जामिनेशन के लिए निर्धारित किए गए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...