धर्मशाला – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नगर निगम धर्मशाला के तहत आते तपोवन में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तर्ज पर फुटबाल मैदान का निर्माण किया जाएगा। धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
तपोवन में फुटबाल मैदान बनाने के लिए कंसट्रक्शन ऑफ फुटबाल ग्राउंड एट जोराबर स्टेडियम सिद्धबाड़ी परियोजना के तहत विभाग की ओर टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही एक साल के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा।
फीफा गाइडलाइन की तर्ज पर मैदान का निर्माण किया जाएगा। मैदान में उच्च गुणवत्ता वाली घास लगेगी। मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड, बीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम के अलावा रात में मैचों के आयोजन के लिए आधुनिक लाइटों की व्यवस्था की जाएगी।
स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला के सीईओ प्रदीप ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर धर्मशाला में इस तरह का स्टेडियम बनाने का प्रावधान किया गया है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी यहां बेहतर प्रशिक्षण पा सकेें। यहां फुटबाल मैचों का भी आयोजन किया जाएगा।