धर्मशाला- राजीव जस्वाल
सवर्ण आयोग के गठन की मांग पर अड़े सवर्ण समाज के लोगों ने शुक्रवार को तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि सवर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा परिसर का घेराव करने की कोशिश की, जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और कई गाडिय़ों के शीशे भी फोड़ डाले।
इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा परिसर के भीतर घुसने की भी कोशिश की। स्थिति इतनी खराब हो गई कि प्रदर्शनकारियों ने अग्निशमन विभाग की गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचाया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें कर दीं।
जिस पर उबले प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं। इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू और डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल भीड़ के बीच फंस गए हैं। प्रदर्शनकारयों के पथराव में एएसपी की गाड़ी और एंबुलेंस के शीशे टूट गए। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। दोनों तरफ टकराव की स्थिति बन गई है।