गालीगलौच कर जबरदस्ती विज्ञापन के नाम पर करता था उगाही, बद्दी से मौके से भागा जीरकपुर का तथाकथित पत्रकार
बद्दी/नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
बद्दी के प्रिंट एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शिकायत के बाद सोमवार को तथाकथित पत्रकार दीपक शर्मा ओर खुशबू के खिलाफ एसोसिएशन और पीड़ित लोगों व उद्योग प्रबंधकों ने बद्दी पुलिस थाना में बयान दर्ज करवाये। वहीं बद्दी पुलिस द्वारा थाने में तलब किया गया दीपक शर्मा ओर खुशबू पुलिस जांच ओर करवाई को बीच में छोड़कर पुलिस थाना से फरार हो गए।
वहीं शिकायत पर करवाई अमल में लाते हुए बद्दी पुलिस ने ईएसआई से रिटायर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत यादव, एसोसिएशन से प्रधान विजय चंदेल, महासचिव ओम शर्मा और उद्योग प्रबंधकों ने अपने बयान दर्ज करवाये। देवव्रत यादव ने दर्ज बयान में बताया के दीपक शर्मा ने उन्हें फोन करके गालीगलौच करते हुए उन्हें बद्दी से उठवाने की धमकी थी।
वहीं सब शिकायतकर्ताओं ने अपने अपने बयान दर्ज करवाये। वहीं डीएसपी नवदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ताओं को उचित कारवाई का आश्वासन दिया। वहीं प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस संगीन मामले जांच ओर सख्त करवाई की मांग उठाई है।
बताते चलें कि बीबीएन में जीरकपुर से आने वाले दीपक शर्मा व खुश्बू ने उद्योगों को परेशान कर रखा था। यह लोग उद्योग में जाकर लेबर ला और प्रदूषण की खबर लगाने को डर दिखा कर विज्ञापन के नाम पर पैसों की मांग करते थे। जो उद्योग इनको विज्ञापन देने से मना करता था यह लोग रात को मालिक व मैनेजमेंट को अलग अलग नंबरों से फोन करके गाली गलौच करते थे और उठवा लेने की धमकियां देते थे।