उत्तराखंड- अतुल उनियाल
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में तंत्र क्रिया के बहाने एक तांत्रिक ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की। तांत्रिक को ऐसा करते हुए स्वजन ने देख लिया। इसके बाद आरोपित तांत्रिक की स्वजन ने पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उक्त व्यक्ति ने अपनी बेटी का कई जगह उपचार कराया, लेकिन उसे कोई लाभ नहीं हुआ। इसी बीच कलियर में एक तांत्रिक रोहिताश निवासी निस्तोली जिला गाजियाबाद उप्र का आना-जाना लगा रहता है।
वह दरगाह क्षेत्र में तंत्र क्रिया करता है। किसी ने बताया कि वह अपनी बेटी का इलाज तांत्रिक से करवा ले, कइयों को वह अपनी तंत्र विद्या से ठीक कर चुका है। इस पर स्वजन उसे अपने घर ले गए। यहां तांत्रिक ने स्वजन को तंत्र क्रियाओं के लिए सामग्री लेने भेज दिया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
इसी बीच एक स्वजन ने आरोपित को ऐसा करते देख लिया और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपित की जमकर धुनाई की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वजन की तहरीर पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।