ढाबे में काम रहे दो युवकों ने उड़ाए 30 लाख के चेक व 60 हजार की नकदी, मामला दर्ज़
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित ढाबे पर काम कर रहे दो युवक चोरी कर फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण कुमार पुत्र जीतराम निवासी चैली डाकघर तंबोल ने बताया कि उन्होंने अपने ढाबे पर पांच वर्कर रखे थे। जिनमें से दो वर्करों ने ढाबे में रखे ट्रंक से 60 हजार रुपए, दस्तावेज, तीस लाख रुपए के चार चैक चोरी कर लिए।
उन्होंने बताया कि तीन चैक आठ-आठ लाख व एक चैक छह लाख रुपए का था। इसके अलावा एक मोबाइल जिसकी कीमत करीब 19500 रुपए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी मदन धीमान के बोल
मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।