ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली अधीन ग्राम पंचायत ढसोली के तिहाल गांव में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया, यह समागम पांच पांडव मंदिर में 2 तारीख से 8 तारीख तक चलेगा.
इस समागम का आयोजन पांच पांडव मंदिर के पुजारी बंसीलाल व उनके परिवार द्वारा किया जाता है. जिसमें समस्त इलाका निवासी अपना महत्वपूर्ण योगदान परमात्मा के चरणों में लगाते हैं.
इस दौरान कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो कि तिहाल गांव से होते हुए वापस समागम स्थान पर पहुंची. जिसमें सैकड़ों की तादाद में संगत ने अपनी हाजिरी लगवाई.
कथा की शुरुआत आचार्य सतीश शास्त्री द्वारा की गई. जिसमें आई हुई तमाम संगत को अपने मधुर वचनों से निहाल किया!