देहरा – आशीष कुमार
पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत पड़ते ढलियारा में दो महिलाएं दुकान से दवाई लेने गई थीं पर घर वापस नहीं आई।
शिकायतकर्ता मसून अलि पुत्र शाहदीन निवासी शांगों कतराला तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर (घुमंतू गुज्जर) ने थाना में शिकायत पेश कर कहा है कि उसकी बहन जो ढलियारा में दुकान से दवाई लेने गई थी अपने घर वापस नहीं लौटी है। उसे शक है कि उसकी बहन को कोई बहला-फुसलाकर कर ले गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।