ढलियारा पंचायत मनरेगा पर खर्च करने में ब्लाक स्तर पर रही अव्वल

111
--Advertisement--

परागपुर – आशीष कुमार

----Advertisement----

विकास खंड परागपुर के तहत पंचायत ढलियारा मनरेगा के तहत फंड खर्च करने में ब्लाक में नंबर एक पर है। पंचायत मनरेगा के तहत इस वित्त वर्ष में 78 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुकी है।

पंचायत भरोली जदीद इस मामले में दूसरे और तियामल तीसरे नंबर पर है।

विकास खंड परागपुर में 75 पंचायतें हैं। इस नजरिये से यह प्रदेश में सबसे बड़ा विकास खंड है। इसकी कुछ पंचायतें देहरा और कुछ जसवां परागपुर हलके में आती हैं।

क्‍या कहते हैं पंचायत प्रधान व अधिकारी

  • खुशी है कि मनरेगा के तहत खर्च में हमारी पंचायत नंबर एक पर है। मनरेगा से विकास से जुड़े कार्य करने के साथ ही लोगों को रोजगार मिलता है। हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने की रही है। -राधा रानी, प्रधान, ढलियारा।
  • लगातार दूसरी बार पंचायत की प्रधान चुनी गई हूं। कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मनरेगा समेत सभी सरकारी योजनाओं को लाभ उठा पाएं। मनरेगा के तहत विकास कार्य कराने का सिलसिला और तेज करेंगे। -रंजना रानी, प्रधान तियामल।
  • हमारी कोशिश हर जरूरतमंद को मनरेगा से जोड़ना है। इससे लोगों को घर के पास ही काम मिलता है और साथ ही विकास कार्यों में तेजी आती है। अनीष धीमान, प्रधान, भरोली जदीद। मनरेगा के तहत हो रहे कामों में ज्यादातर पंचायतों का प्रदर्शन शानदार रहा है। अच्छा काम करने वाली सभी पंचायतें सराहना की हकदार हैं। -कंवर सिंह, बीडीओ, परागपुर।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here