हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। यहां तक कि कई पुरुष और महिला कर्मचारी इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए वर्दी में रील्स बनाकर शेयर करते हैं, जबकि ऐसा करने की मनाही है।
ताजा मामला ड्य़ूटी के दौरान आराम से रील्स देखने से जुड़ा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, हमीरपुर के गांधी चौक पर डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस के जवान की ओर से डयूटी पर कोताही बरती है। सोमवार दोपहर पौने दो बजे के करीब गांधी चौक पर तैनात पुलिस जवान मौके से गायब देखा गया।
ड्यूटी पर तैनात जवान डयूटी गांधी चौक पर होने के बावजूद साथ लगती दुकानों में बैठ कर बडे मजे से मोबाइल पर रील देखकर टाइम पास करता हुआ पाया गया। यही नहीं, यातायात पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर से अकसर दाएं बाएं ही रहता है, जिससे वन-वे में भी दोपहिया वाहन चालकों को आने के लिए छूट रहती है।
इसे देखकर चौक के दुकानदारों में भी अकसर चर्चा रहती है। सोमवार दोपहर के समय में भी ऐसा नजारा देखा गया कि यातायात कर्मी डयूटी से गायब हुआ और कई दोपहिया वाहन चालकों ने वन वे का उल्लंघन किया है।