डेली नीड की दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस, पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके प्रदेश में नशा तस्कर अपने नशा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में झंडूता पुलिस ने एक दुकानदार का पर्दाफाश किया है, जो कि डेली नीड की दुकान की आड़ में चरस बेचने का काम करता था। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दुकान से चरस की खेप बरामद की और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
35 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दुकान पर दबिश दी। मौके पर पुलिस ने दुकान से चरस बरामद की। जब चरस का वजन किया गया तो ये 731 ग्राम पाई गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी काकू खान (उम्र 35 साल), निवासी झंडूता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ झंडूता थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान के बोल
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि झंडूता पुलिस को लंबे समय से गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि झंडूता में एक दुकानदार डेली नीड के नाम पर चरस बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू की और जिस दुकानदार पर आरोप लगे थे, उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की संबंधित दुकान में भारी मात्रा में चरस पहुंची है। अगर पुलिस फौरन छापेमारी करती है तो चरस की बड़ी मात्रा बरामद हो सकती है।
मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना झंडूता पुलिस द्वारा 731 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।