डीडीएमए 14 को करवाएगी दौड़ प्रतियोगिता, गूगल फॉर्म पर पंजीकरण 12 तक

--Advertisement--

आपदा प्रबंधन पर जागरुकता के लिए चार अलग-अलग आयु वर्गों में होगी प्रतियोगिता

हमीरपुर 09 अक्तूबर – हिमखबर डेस्क

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर 14 अक्तूबर को सुबह साढे छह बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क में चार अलग-अलग आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलियंस’ आयोजित करने जा रही है।

इसमें भाग लेने के इच्छुक बच्चे, युवा और अन्य लोग 12 अक्तूबर आधी रात तक गूगल फॉर्म forms.gle/AG6Sx1UEz3Naypbv8 के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अलग-अलग वर्गों में करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद ईनाम दिए जाएंगे।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 वर्ष से 40 वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग 6 किलोमीटर और 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों के लिए भी अलग-अलग 6 किलोमीटर की दौड़ होगी।

11 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर और 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीडीएमए हमीरपुर के टॉल फ्री नंबर 1077 पर या व्हाट्सऐप नंबर 94594-72382 पर संपर्क किया जा सकता है।

समर्थ-2025 के तहत आयोजित किए जा रहे इस ‘रन फॉर रेजिलियंस’ तथा अन्य गतिविधियों को अंतिम रूप देने के लिए उपायुक्त ने वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि समर्थ-2025 मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरुक करना है।

उन्होंने अधिकारियों को उक्त जागरुकता गतिविधियों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, डीएसपी नितिन चौहान, होमगार्ड्स के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर विनय कुमार, डीडीएमए और अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...