शाहपुर – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में बुधवार को जन्माष्टमी मनाई गई। इस मौके पर स्कूल में हवन करवाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या एकता अत्री ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन वाले दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस पर्व को लोग काफी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
प्रधानाचार्य एकता अत्री ने कहा कि इस आयोजन को करवाने का उद्देश्य बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ना है।
वहीं इस दिन बच्चे राधा और कृष्ण बनकर स्कूल आए। हाथ में बांसुरी और सिर पर पंख वाला मुकुट पहने बच्चे कृष्ण के रूप में काफी मनमोहक लग रहे थे। वहीं छोटी बच्चियां राधा बनकर स्कूल पहुंची।
इस दौरान बच्चों ने श्री कृष्ण भजनों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी दी। इसके अलावा स्कूल में मटकी फोड़ने का भी आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
स्कूल के चेयरमैन प्रीतम पाल, क्षेत्रीय अधिकारी बिक्रम सिंह , मैनेजर रश्मि जम्वाल ने सभी विद्यार्थियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।