तियारा – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में सीबीएसइ द्वारा घोषित दसवीं एवम बारहवीं के परीक्षा परिणाम सराहनीय रहे। बारहवीं कक्षा में अदिति ने 88.4% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहीं। केमिस्ट्री में 95, गणित में 90, शारिरिक शिक्षा में 91 अंक लिए। द्वितीय स्थान पर गरिमा और अनिशा रहीं। दसवीं कक्षा में हर्षित ने हिंदी में 90, समाजिक विज्ञान में 90अंक लिए।
राजवीर ने अंग्रेजी में 85, हिंदी में 90 अंक लिए। सुम्मुख ने अंग्रेजी में 90 अंक लिए। पर्ल ने हिंदी में 90 अंक लिए। स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। प्रधानाचार्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।