तियारा – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में कक्षा तीसरी से नवीं और ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया और उन्हें मैडल भी दिए गए। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रगति रिपोर्ट कार्ड भी दिए गए।
तीसरी कक्षा में साईं प्रणव, कृति, सार्थिक, वैष्णवी, रिद्धि, नक्श और रुद्रांश, कक्षा चौथी से नमित, लक्षित, अक्षिता, दिया, कृतिका, काव्य सैनी, माणिक, अंशिका, अर्णव, कक्षा पांचवीं से गुंजन और ओसियन, कक्षा छठी से शिवंशी, शिवांक सिंह राणा ,शनवी चौधरी,कक्षा सातवीं बेदानक, कक्षा 8 ,मुकेष नागला,कक्षा नवीं से अनामिका चौधरी, अनिकेत, अक्षरा, मधु, अतीक, कशिश, यतिन, आशीष, रुशील , अक्षिता, अमित धलोरिया, शिवांश, कक्षा ग्यारहवीं से पीयूष, लक्ष्य, मान्या और अंकिता ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया।
प्रधानाचार्या एकता ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।