नूरपुर, देवांश राजपूत
हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां हर त्यौहार की महत्वता, आस्था यहां रखी जाती है। इसी के चलते आज महाशिवरात्री के पर्व पर नूरपुर ब्लाक की पंचायत सुलियाली में प्राचीन प्रसिद्ध डिबकेशवर महादेव मंदिर में महाशिवरात्री का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
यहाँ शिव भोले बाबा के भक्तों का सुबह 3 तीन बजे से आना शुरू हो गया था और सुबह होते होते हज़ारों की संख्या में लोगों ने शिव मंदिर मे पूजा अर्चना की । मन्दिर कमेटी ने आने वाले भक्तों के हर इंतजाम किए हुए थे।
11 बजे शिव मंदिर में हवन शुरू हुआ। इसके साथ ही महिलाओं ने शिव भोले बाबा के भजन कीर्तन करके पूजा अर्चना की ।इस प्राचीन प्रसिद्ध मन्दिर में स्थानिय लोगों के साथ साथ पंजाब, जे,एंड के, दिल्ली से भक्त आये।
स्थानीय पंचायत के उपप्रधान और मंदिर कमेटी सदस्य नरेश शर्मा ने बताया कि यह स्थान हजारो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। जहां प्रायः भक्तो का आना जाना रहता है।
वहीं उन्होंने इस स्थान के इतिहास को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मुगल शासन के दौरान जब तोमर वंश पर संकट आया था तो स्वप्न में उन्हें इस स्थान के दर्शन हुए थे कि यहां आकर वो अपनी सुरक्षा कर सकते है।
क्योंकि यह स्थान चारों तरफ से घने जंगल और चारों तरफ से गहरी पहाड़ियों से घिरा स्थान था।यहां आकर उन्होंने प्राकृतिक शिव गुफा को देखा और भोले नाथ की पूजा अर्चना की।तभी से यह स्थान लोगों की श्रद्धा का केंद्र बन गया।उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर जहां असंख्य श्रदालु नतमस्तक होते है।
डिबकेशवर महादेव मंदिर कमेटी प्रधान राजेश भारद्वाज ने बताया कि यहां सुबह से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया और कहा कि यह शिव मंदिर हजारों साल से सभी लोगों का आस्था का केन्द्र बना हुआ है। उन्होंने कल होने वाले शिवरात्रि यज्ञ के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया ।