शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में बीए प्रथम बैच के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युवराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ युवराज सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है, जिसने उन्हें शिक्षा के साथ-साथ जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी सिखाए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संदेश दिया।
महाविद्यालय के प्रोफेसर हाकम चंद ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2022 में स्थापित इस महाविद्यालय ने सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आशा मिश्रा और नरेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम में जहां एक ओर भविष्य की नई संभावनाओं की खुशी थी, वहीं अपने कॉलेज परिवार से बिछड़ने की भावुकता भी देखने को मिली।
समारोह का आयोजन बीए प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें मंच संचालन महक, कविता और कशिश ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका आरती चौहान, सकीना और रक्षा ने निभाई। यह आयोजन विद्यार्थियों के तीन वर्षों की यादों को संजोने वाला रहा, जिसमें संघर्ष, पढ़ाई, दोस्ती और सीखने के अनगिनत पल शामिल थे।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और अभिनय की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल और भी यादगार बन गया। जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को प्यार और सम्मान के साथ विदाई दी, वहीं मीना, नीलाक्षी, दीक्षा, कविता, शुभ करण और शुभम शर्मा ने अपने तीन वर्षों के अनुभव साझा किए। इस पूरे आयोजन में हंसी और भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिला।
समारोह में विशेष उपाधियों से कुछ विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया—मिस फेयरवेल का खिताब मीना को, मिस्टर फेयरवेल शुभ करण को, मिस ब्यूटीफुल अंजलि जरयाल को और मिस्टर हैंडसम शुभम शर्मा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन भावनात्मक विदाई संदेश और आशीर्वाद के साथ हुआ, जहां हर किसी की आंखों में अलविदा के आंसू थे, लेकिन दिल में भविष्य के नए सपनों की चमक भी नजर आई।