डलहौजी/चम्बा – भूषण गुरुंग
पूरे हिमाचल प्रदेश सहित डलहौजी में भी पटवारी और कानूनगो की पैन डाउन स्ट्राइक जारी है, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है, दरअसल, हिमाचल सरकार ने राजस्व विभाग के सभी नायब तहसीलदार, कानूनगो, पटवारियों को स्टेट कैडर में डालने की अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद से ये सभी नाराज हैं।
वे सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल से जनता को हो रही परेशानी के बावजूद सरकार स्टेट कैडर के फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं है, लिहाजा लोग बार-बार पटवारखाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन वहां सहायक के अलावा कोई नहीं मिल रहा।
स्टेट कैडर बनाए जाने के विरोध में पटवारी और कानूनगो 28 फरवरी से हड़ताल पर हैं, जिसके चलते सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री, इंतकाल, तकसीम, डिमार्केशन, जमाबंदी अपडेशन समेत सभी काम ठप हैं। गौरतलब है कि सरकार और पटवारी और कानूनगो की खींचतान में आम जनता पीस रही है।