डलहौजी के बनीखेत स्थित होटल के GM की मौत का मामला, हत्या के जुर्म में दो पुलिस वाले गिरफ्तार

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी के बनीखेत स्थित होटल नेचर वैली में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनरल मैनेजर की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के विरोध में सुबह करीब साढ़े 11 बजे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बनीखेत बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।

मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई का मर्डर किया है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गंभीरता को देखते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत किया।

एसपी अभिषेक यादव ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

मृतक के परिजनों ने खुलासा किया कि सचिन की हालत भी नाजुक है। जिसका उपचार पठानकोट में चल रहा है। उनका यह भी कहना था कि मरने वाला बेहद ही लायक व उच्च शिक्षित था। बता दे कि प्रदर्शन के दौरान मृतक के परिवार और स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए थे। वारदात ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह उठाये जा रहे है कि जब रक्षक ही अपराधी बन जाएंगे तो रियल लाइफ के अपराधियों से वो कैसे सुरक्षित रह सकते है।

एसपी ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि घटनास्थल पर दो पुलिसकर्मी ही मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल अनूप व अमित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये है मामला

आधी रात को ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी डिनर के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिसकर्मी अनूप और होटल कर्मचारी (फ्रंट मैनेजर) सचिन के बीच कहासुनी हो गई। बाद में ये झगड़े में बदल गई। होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद पार्किंग एरिया में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...