बिलासपुर – सुभाष चंदेल
उपमंडल झंडूता के अंतर्गत कस्बा गेहड़वीं स्थित प्राचीन श्रीगुग्गा जाहरवीर मंदिर के प्रांगण में भारी बारिश के चलते दरारें आ जाने से तथा इसके 30 फुट ऊंचे डंगे के रेलिंग सहित गिर जाने से लगभग 600 वर्ष पुराने इस सुप्रसिद्ध मंदिर पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
गौरतलब है कि कस्बा गेहड़वीं स्थित गुग्गा मंदिर जिले के अति प्राचीन मंदिरों में से एक है,जिसका निर्माण 15वीं सदी में हुआ था। तथा जिले सहित प्रदेश भर के लाखों लोगों की आस्था व श्रद्धा से जुड़ा मंदिर भी है।
गेहड़वीं पंचायत के प्रधान प्यार सिंह,पूर्व प्रधान सुशील नड्डा तथा विमला नड्डा,उपप्रधान सुनील नड्डा तथा वार्ड सदस्य श्यामलाल शांडिल्य सहित मंदिर के पुजारी वर्ग में रत्नलाल शांडिल्य,अमरनाथ शास्त्री,रोशनलाल शांडिल्य, पवन कुमार,डॉ.राजकुमार शांडिल्य,राजेंद्र प्रसाद शास्त्री,केवल कृष्ण,सुरेश कुमार,राकेश कुमार,संजय शर्मा,सतीश शास्त्री,आचार्य सुभाष शर्मा,दिनेश कुमार, पंकज कुमार,लखवीर शर्मा,लोकेंद्र पाल सहित कस्बे के ग्रामीणों में कर्नल कृष्णचंद नड्डा,अनंतराम शास्त्री,प्रेमलाल नड्डा,किशोरी लाल नड्डा,गडकू राम नड्डा,हरदेव नड्डा,रत्नलाल नड्डा,दीनानाथ नड्डा,बलिराम नड्डा,प्रीतम शुक्ला,चौधरी राम, संजीव महाजन,श्यामलाल वशिष्ठ आदि कस्बे के गणमान्य लोगों ने स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल से गुग्गा मंदिर की सुरक्षा हेतु दीवार लगाने बारे जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.
मैं जल्द ही एक विभागीय टीम गेहड़वीं स्थित प्राचीन गुग्गा मंदिर में दीवार लगाने बारे एस्टीमेट हेतु भेज रहा हूं।
जीतराम कटवाल, विधायक विधानसभा क्षेत्र,झंडूता।