भलाड़, शिवू ठाकुर
आजादी के 70 साल बीत जाने पर भी ठेहडू में रोजाना तो दूर तीसरे दिन भी पानी नसीब नही होता है। जल शक्ति विभाग उपमंडल कोटला के अंतर्गत ग्राम ठेहडू के लोग पानी की बूंद -बूंद के लिए तरस रहे हैं। गांव वासियों का कहना है कि यहां पहले तीसरे दिन पानी आता था पर कुछ महीनों से एक हफ्ते के बाद पानी आता है।
पानी के हफ्ते बाद आने पर पानी को स्टोर करने की होड़ लग जाती है। गांव बालों ने बताया कि इस होड़ के दौरान लोग टुल्लू पम्प का प्रयोग करते हैं। जिससे कुछ घरों तक पानी नही पहुंच पाता है। लोगों ने बताया कि उनकी दशा आदिवासियों से भी बत्तर है। उन्होनें बताया कि टंकी में 7 दिन का स्टोर पानी पीने से उनकी सेहत पर असर हो रहा है। गांव के लोगों ने अब विधायक और जल शक्ति विभाग से गुहर लगाई है कि इस समस्या का समाधान किया जाए ।
जब इस बारे में जल शक्ति विभाग कोटला के एसडीओ अमित सूद से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास जो स्त्रोत हैं बो सूख चुके हैं और मुख्य पाइप की लीकेज भी हो रही थी, इसको भी रोका गया। उंन्होने कहा कि जो लोग टुल्लू पम्प का प्रयोग कर रहें हैं उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। वहीं उंन्होने बर्षा जल संग्रहण के लिए बनाए गए टैंको का नलों के पानी को इकठ्ठा करने के लिए प्रयोग लाया जा रहा। इस पर पंचायतों को पत्र लिख कर आवगत करवाया गया है। उंन्होने कहा कि शीघ्र इस समस्या का हल कर दिया जाएगा ।