शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी के ठियोग थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। किसी ने उसकी हत्या कर शव को रास्ते में फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय सामने आई जब गांव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा के पास दो नेपाली मजदूर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे गांव से महोरी की ओर जा रहे थे। रास्ते में महोरी के पास उन्हें एक नेपाली युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला।
मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मजदूरों से खबर मिलने पर अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान को बताया। प्रधान ने भी तुरंत पुलिस थाना ठियोग को इसकी सूचना दी।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा के बोल
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि युवक की हत्या की गई है।
सोमवार देर रात पुलिस थाना ठियोग के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान की कोशिशें जारी हैं।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि इस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच हो रही है। पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक वहां तक कैसे पहुंचा और उस पर किसने हमला किया। फिलहाल पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही सच सामने आएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।