ठियोग के नमाणा गांव में आग का तांडव: 5 घर जलकर हुए राख, जिंदा जली गाय

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

शिमला जिले के ठियोग उपमंडल अंतर्गत नमाणा गांव में शनिवार एक भयानक अग्निकांड ने पाँच परिवारों के आशियाने उजाड़ दिए। आग इतनी भीषण थी कि बालक राम, संत राम, हरि राम, लायक राम और रती राम के मकान देखते ही देखते जलकर राख हो गए।

इस दर्दनाक घटना में संपत्ति के साथ-साथ एक बेजुबान जानवर, गाय की भी जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के प्रयास में सबसे बड़ी बाधा गांव तक पहुँचने वाला संकरा रास्ता बना। सड़क की तंग हालत के कारण अग्निशमन विभाग का बड़ा वाहन मौके तक नहीं पहुँच पाया।

हालांकि, स्थानीय निवासियों ने साहस का परिचय देते हुए दमकल कर्मियों के साथ मिलकर छोटे टुल्लू पंप और स्प्रे पंपों की मदद से आग पर काबू पाने की जी-तोड़ कोशिश की, लेकिन तब तक पाँचों मकान पूरी तरह से जल चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) ठियोग, शशांक, तुरंत नमाणा गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों को करोड़ों रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। प्रशासन ने तत्काल इन बेघर हुए परिवारों को अंतरिम सहायता राशि प्रदान की है।

फिलहाल, आग लगने के मूल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में संकरी सड़कों के कारण आपातकालीन सेवाओं के पहुँचने में आने वाली मुश्किलों को उजागर करता है

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...