ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने पत्रकार वार्ता कर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर पर किए कड़े प्रहार

--Advertisement--

Image

परागपुर- आशीष कुमार

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने रक्कड़ में पत्रकार वार्ता कर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने पूछा कि सरकार के नाक तले हिमाचल प्रदेश में अवैध उद्योग कैसे चल रहे हैं? पहले अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई और अब पटाखे की फैक्ट्री उना में पकड़ी गई। क्या अवैध गोरखधंधे के कारोबार को पकड़ने के लिए मरना एक कंडीशन है, क्योंकि अगर आम जनमानस की मृत्यु न हुई होती तो ये सभी अवैध धंधे सामने न आ पाते। बीजेपी सरकार में अवैध धंधे खूब फल-फूल रहे हैं।

मनकोटिया ने पूछा कि पुलिस हेडक्वार्टर के पास अवैध शराब की फैक्ट्री चलती रही और लेबर इंस्पेक्टर के ऑफिस से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अवैध पटाखे की फैक्ट्री चलती रही। यह सारी अवैध फैक्ट्रियां किसके इशारे पर चलती रहीं? इनका गाडफादर कौन है? इनको किनकी शरण मिली हुई है? इसमें स्पष्ट तौर पर सरकार की मिलीभगत नजर आ रही है। यह सरकार तब जागती है जब लोगों की हादसे में मृत्यु हो जाती है।

मनकोटिया ने मंत्री से सवाल किया कि सारी खड्डें छलनी हो रही है, खड्डों का पानी प्रदूषित हो रहा है। 20-20 फुट के खड्डे पड़ गए हैं। 7-8 क्रैशर जसवां प्रागपुर में लग गए हैं। रिहायशी इलाकों में ‌लुक प्लांट लग गए हैं। जो वातावरण और खड्डों को प्रदूषित कर रहे हैं, लेकिन खनन मंत्री को 5 साल से इनको देखने और चैक करने का कोई चश्मा ही नहीं मिल रहा है।

मनकोटिया ने आगे पूछा कि क्यों सरकार बार-बार एनटीटी की ड्राफ्ट भर्ती के नियमों में बदलाव रही है? जो 4782 पोस्ट भरी जानी थी। उनमें 30% कोटा आंगनवाड़ी वर्कर को दिया जाए और ब्रिज कोर्स बाद में कराया जाए।

मनकोटिया ने सुझाव दिया कि ओपीएस को शीघ्र लागू किया जाए अन्यथा जो सैलाव मंडी से चला है, वह बीजेपी को बहाकर ले जाएगा। बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों व झुठे आश्वासनों की वजह से अपनी अन्तिम सांसें गिन रही है जिस कारण यह पार्टी इस कहावत को सच सावित कर रही है।

मनकोटिया ने आगे कहा‌कि यह सरकार इतनी निकम्मी है कि सिवाए आश्वासनों के, यूक्रेन में फंसे युवाओं को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।

“भ्रष्टाचार की लूट‌ पड़ी है, लूट सके तो लूट । बाद में पछताएगा जब कोई कोणा रह जायेगा छूट।।”

पत्रकार वार्ता में जगरुप सिंह, सुदर्शन कुमार, कुलदीप सिंह, नरेश भुट्टू, नरदेव सिंह , अश्वनी शर्मा, जैमल सिंह, कुलदीप पटियाल, सुनील सन्नी, विपन कुमार, कमलदेव आदि मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...