कोटला-सोलदा सडक़ धंसने से सोलदा, त्रिलोकपुर, नियांगल बाड़ा और जोलना के लोग कर रहे सुरंग पार
कोटला – स्वयम
कोटला-सोलदा संपर्क मार्ग के धंस जाने के कारण पंचायत सोलदा, त्रिलोकपुर, नियांगल, बाड़ा व जोलना के बाशिंदे अब कोटला सुरंग से होकर आवागमन कर रहे हैं। 700 मीटर लंबी सुरंग के अंदर का दृश्य काफी मनमोहक दिख रहा है तथा हर किसी का मन बार-बार इस सुरंग में जाने को कर रहा है।
सुरंग के अंदर घुसते ही जगमगाती लाइटों से जन्नत का नजारा दिखता है। इस सुरंग में दो लेन बनी हुई हैं तथा हर लेन से एक ही समय में दो दो वाहन आ जा सकते हैं। सुरंग से आवागमन करने वाला हर वाहन चालक इस कार्य की प्रशंसा करता नहीं थकता है।
वाहन चालक सुरंग के अंदर वाहनों को रोककर रिल्स बनाने व सेल्फी लेते हुए दिखते हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक भी इस सुरंग के नजारे को कैमरों में कैद करके ले जा रहे हैं।

