धर्मशाला-राजीव जस्वाल
जिला मुख्यालय धर्मशाला क्षेत्र के 2 व्यक्तियों के ट्रैकिंग पर जाने के बाद संपर्क न होने पर परिजनों ने सदर थाना धर्मशाला में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों व्यक्ति इस सप्ताह ही सोमवार को ठठारना की पहाडिय़ों में ट्रैकिंग पर गए थे। व्यक्तियों के ट्रैकिंग पर जाने के बाद अब संपर्क न होने पर पुलिस की टीमें व्यक्तियों की तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अक्तूबर-नवम्बर माह में पेश आए हादसों के बाद जिला कांगड़ा में भी 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग पर रोक लगाई थी। बावजूद इसके नियमों के विपरीत उक्त व्यक्ति ट्रैकिंग पर निकल गए। अब व्यक्तियों के साथ संपर्क न होने पर परिजनों ने धर्मशाला थाना में इस बाबत जानकारी दी है।
उधर, एसएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के 2 व्यक्ति ट्रैकिंग पर निकले थे। व्यक्तियों से संपर्क न होने पर परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी, जिस पर सदर थाना की 2-3 टीमें व्यक्तियों की तलाश में निकल गई हैं।