बिलासपुर- सुभाष चंदेल
नेशनल हाई-वे शिमला-धर्मशाला पर बिलासपुर के नम्होल के पास सोमवार सुबह एक कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार दो लोग घायल हो गए और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसे तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम एस अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि कार बिलासपुर की ओर आ रही थी कि दूसरी ओर से ओवरटेक करते हुए आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद पंचायत प्रधान ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।