ऊना – अमित शर्मा
जिले के हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलैहड़ में एक टेंट हाउस के स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण टेंट हाउस का सामान व स्टोर की छत का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ऐसा संदेह जरुर है कि गोदाम में आग, बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लग सकती है। सूचना मिलते ही हरोली पुलिस थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ दुलैहड़ गांव में पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दुलैहड़ गांव में टेंट हाउस मालिक जय सीमा पुत्र कमल ने पुलिस को बताया कि वह टेंट हाउस का काम करता है और उसने टेंट हाउस का सामान घर के बाहर स्टोर बना कर रखा हुआ था। जब भी किसी को टेंट हाउस का सामान देता था तो उसके बाद वापस वहीं स्टोर में रख देता था।
गोदाम के अंदर से निकल था धुआं
मंगलवार को भी इसने सामान किराये पर दिया था व कल दोपहर वापस स्टोर में रखकर बंद करके घर चला गया था। बुधवार सुबह करीब 6 बजे इसके गांव के सुभाष नामक व्यक्ति ने इसे इसके घर पर जाकर बताया कि इसके गोदाम के अंदर से धुआं निकल रहा है। यह तुरंत वहां पहुंचा और इसने देखा कि वहां भीषण आग लगी हुई थी।
बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू
इसने तुरंत फायर ब्रिगेड टाहलीवाल को फोन किया। सूचना मिलने के कुछ समय के बाद ही गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण इसके टेंट हाउस का सामान व गोदाम की छत का काफी नुकसान हुआ है।