टीजीटी मेडिकल और नाॅन मेडिकल के साक्षात्कार 26 को

--Advertisement--

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की होगी बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर 19 सितंबर – हिमखबर – डेस्क

जिला हमीरपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के 20 पदों और टीजीटी नाॅन मेडिकल के 19 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैचवाइज भर्ती के लिए 26 सितंबर को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के कुल 20 पदों से 13 पद सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 2 पद ओबीसी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 4 पद एससी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित और एक पद एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के लिए होगा।

इसी प्रकार टीजीटी नाॅन मेडिकल के कुल कुल 19 पदों से 8 पद सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 4 पद ओबीसी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 6 पद एससी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित और एक पद एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के लिए होगा।

PRESS NOTE 19-09-2023_000712

उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग में वर्ष 2007 तक के बैच, ओबीसी में 2010 बैच, एससी में 2017 बैच और एसटी वर्ग में नवीनत्तम बैच के पात्र उम्मीदवारों को काॅल लैटर भेजे गए हैं। जबकि, टीजीटी नाॅन मेडिकल के सामान्य वर्ग में वर्ष 2003 तक के बैच, ओबीसी में 2005 बैच, एससी में 2018 बैच और एसटी वर्ग में 2021 बैच के पात्र उम्मीदवारों को काॅल लैटर भेजे गए हैं।

उपनिदेशक ने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा प्रस्तुत नामों के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को काॅल लैटर भेज दिए गए हैं। इनकी सूची और साक्षात्कार से संबंधित पूर्ण जानकारी उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट ddeehmr.org.in पर उपलब्ध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इनके अतिरिक्त प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवार जो उक्त बैच में आता हो, उसने टैट पास किया हो और भूतपूर्व सैनिक का आश्रित हो तो वह भी साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...