टिम्बर की ओपन नीलामी में बदलाव करने पर संघ ने निक्का को सौंपा ज्ञापन

--Advertisement--

निक्का ने कहा सरकार कर रही है छोटे व्यापारियों से अन्याय।

नूरपुर – स्वर्ण राणा 

टिम्बर ट्रेडर संघ के पदाधिकारी संघ के अध्यक्ष रोहित पूरी की अध्यक्षता में नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का से मिले तथा प्रदेश सरकार द्वारा नूरपुर टिम्बर डिपू की टिम्बर की ओपन नीलामी की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से संघ ने कहा कि 25 जनवरी 1983 को हिमाचल सरकार ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू के व्यापारियों के लिए टिम्बर का ओपन नीलामी शुरू की थी।

ओपन नीलामी से निगम को अच्छा खासा राजस्व मिलता था। लेकिन अब वर्तमान सरकार ने नूरपुर टिम्बर में पॉलिसी में बदलाव करते हुए 25 करोड़ का एक ही लॉट की नीलामी करने का निर्णय किया है जोकि छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय है।

संघ ने कहा कि व्यापारी ओपन नीलामी में 2 लाख से लेकर 50 लाख तक खरीद सकते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से छोटे व्यापारी, दुकानदार उनके परिवार तथा आने वाली पीढ़ी प्रभावित होगी तथा बेरोजगार हो जाएगी।

संघ ने निक्का से अनुरोध किया कि उक्त मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाए तथा व्यापारियों की आवाज सरकार तक पहुंचाई जाए।

निक्का ने संघ को आश्वस्त किया कि छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

सरकार नूरपुर टिम्बर नादौन ले जाने की फिराक में।

निक्का ने कहा कि जिस प्रकार कुछ समय पहले नूरपुर के मातृ-शिशु अस्पताल के उपकरणों को रातों रात सरकार द्वारा ऊना शिफ्ट किया गया।

उसी प्रकार यह ज्ञात हुआ है कि नई पॉलिसी बनाकर सरकार नूरपुर टिम्बर को नादौन शिफ्ट करने की फिराक में है।

उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी से छोटे व्यापारियों के साथ साथ स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों का काम भी खत्म हो जाएगा जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

हर माह नीलामी करवाए सरकार। 

निक्का ने कहा कि यदि सरकार को ऐसा लगता है की टिम्बर एक साथ नहीं बिक रहा तो उसके लिए हर माह ओपन नीलामी सरकार करवाए।

नीलामी के बाद जो टिम्बर बच जाता है उसको एक मुश्त नीलामी सरकार करवाए। ऐसी प्रक्रिया से न तो छोटे व्यापारियों को आपत्ति होगी और न ही सरकार का टिम्बर बचेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मेहनत लाई रंग: चंडी का चिराग ठाकुर बना सब इंस्पेक्टर

चम्बा - भूषण गुरुंग मन में सच्ची लग्न, धैर्य, कठिन...

हिमाचल में दर्दनाक मंज़र: बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, दो की मौत, अन्य घायल

हिमखबर डेस्क सोलन जिले के चायल से हिन्नर रोड़ पर...

दर्दनाक हादसा: चंबा के नकरोड़-चांजू मार्ग पर खाई में गिरी पिकअप

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में...

मुख्यमंत्री 24 को बड़सर में करेंगे करोड़ों के उदघाटन-शिलान्यास

हमीरपुर 23 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह...