टांडा मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धि, उत्तर भारत का सबसे छोटी उम्र का मरीज सुनने लगा आवाज

--Advertisement--

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के ईएनटी विभाग ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यहां महज 14 महीने के बच्चे की सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई है, जिसके बाद वह पहली बार आवाज सुन सका।

उत्तर भारत में इतनी कम उम्र के बच्चे पर यह अब तक की पहली सफल सर्जरी मानी जा रही है। यह सर्जरी कॉलेज में 9 से 11 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला “कॉक्लियर ब्रह्मोस” के दौरान की गई। इस कार्यशाला में देशभर से आए ईएनटी विशेषज्ञ और कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जन शामिल हुए थे।

इस दाैरना कुल तीन मरीजों की सर्जरी की गई, जिनमें दो को द्विपक्षीय (दोनों कानों में) और एक को एक पक्षीय कॉक्लियर इम्प्लांट लगाया गया, लेकिन सबसे अहम सर्जरी 14 माह के उस मासूम की रही, जो अब तक दुनिया की आवाज से अंजान था।

इस उपलब्धि का श्रेय ईएनटी विभाग के प्रमुख डॉ. मुनीश सारोच और उनकी अनुभवी टीम को जाता है। कार्यशाला के दौरान लाइव सर्जरी, इंटरैक्टिव सत्र और केस डिस्कशन जैसे कई शैक्षणिक कार्यक्रम भी हुए, जिनसे युवा डॉक्टरों और पीजी छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिला।

टांडा मेडिकल कॉलेज का ईएनटी विभाग पहले ही उन्नत ईएनटी देखभाल और सर्जिकल नवाचार में अपनी पहचान बना चुका है। इस तरह की सर्जरी न सिर्फ मेडिकल फील्ड के लिए मील का पत्थर है, बल्कि ऐसे बच्चों और उनके परिवारों के लिए भी नई आशा की किरण है, जो जन्म से ही सुनने की क्षमता से वंचित हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

वन विभाग ने खुशीनगर में पकड़े बिरोजे से भरे 126 टिन

शाहपुर क्षेत्र में लोड की गई थी गाड़ी, खुशीनगर...

फर्ज़ी प्रमाण पत्र बना बैंक से लिया 10 लाख का प्रॉपर्टी लोन, पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध

फर्ज़ी प्रमाण पत्र बना बैंक से लिया 10 लाख का प्रॉपर्टी...

हिमाचल केंद्रीय विवि में चार नए कोर्स, एमएससी और बीटेक भी होगी, 1 अगस्त से कक्षाएं

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 से...

मरीज को लेकर टांडा जा रही एंबुलेंस की टैक्सी कार में आपसी टक्कर

चम्बा - भूषण गुरुंग जिले की सीमा कटोरी बंगला के...