टांडा में फिर जवाब दे गई लिफ्ट, अचानक लिफ्ट बंद होने से फंसे 10 लोग, मची अफरा-तफरी

--Advertisement--

Image

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

प्रदेश के सबसे बड़े दूसरे मेडिकल कालेज टांडा में एक बार फिर लिफ्ट के अचानक बंद होने कारण लगभग दस लोगों के 15 मिनट तक फंसे रहने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकद्मरी के अनुसार टांडा में लिफ्ट नंबर तीन अचानक बंद हो गई और उसमें सवार लोगों में अफरा-तफरा मच गई।

लिफ्ट में सवार असलम निवासी 32 मील ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार को मिलने के बाद जैसे ही उक्त लिफ्ट में चौथे फ्लोर से सवार होकर ग्राउंड फ्लोर के लिए निकले, तो तीसरे फ्लोर पर लिफ्ट अचानक लिफ्ट बंद हो गई। जिसके बाद लिफ्ट में सवार लोग घबरा गए।

उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा कई बार लिफ्ट के भीतर लगे सायरन के बटन को दबाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने अपने जानकार से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया, तो उन्होंने वहां पहुंच के लिफ्ट खुलवाया।

लिफ़्ट में फंसे लोगों का कहना है कि अगर लिफ्ट में किसी तरह की समस्या हो, तो अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे मरम्मत तक बंद रखना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस बारे टांडा के एमएस से बात करना चाही तो वे बैठक व्यस्त होने के कारण वह बात नहीं कर पाए और टांडा डिप्टी एमएस डाक्टर अरविंद का कहना है कि इस बारे आप एमएस से संपर्क करें।

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहला मौका नहीं था कि इस तरह से टांडा में लोग लिफ्ट की खराबी के कारण फंसे हो ओर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...