कांगड़ा – राजीव जसवाल
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी के ऑन्कोलॉजी विभाग में सांपों के खौफ से मरीज परेशान हो रहे हैं।
पिछले सप्ताह से ऑन्कोलॉजी विभाग के शौचालय में एक के बाद एक सांप निकल रहे हैं, जिसके चलते स्टाफ सहित मरीजों में खौफ है।
गत सोमवार को ऑन्कोलॉजी विभाग के वार्ड में एसी से एक सांप मरीज के बिस्तर पर आ गिरा। गनीमत यह रही की उसने मरीज को काटा नहीं। स्टाफ ने जैसे-तैसे सांप को बोतल में बंद कर दिया।
सांपों के डर से मरीज रात भर सो नहीं पा रहे हैं। मरीज शौचालय में जाने से भी कतरा रहे हैं। सोमवार को एक अन्य सांप को रेडियोग्राफी के स्टाफ शौचालय के फर्श पर देखा तो मरीजों सहित स्टाफ सोचने पर मजबूर हो गए की आखिरकार एक सप्ताह के अंदर ही तीन सांप कैसे निकल गए।
मरीजों सहित अन्य लोगों ने कयास लगाए की शायद सुपर स्पेशियलिटी की छत पर सांपों ने बच्चे न दिए हों, जिसके चलते बार-बार एक ही भवन में सांप कैसे निकल सकते हैं। प्रशासन ने मरीजों सहित स्टाफ को सतर्क रहने की सलाह दी है।