टटवाली, गैरी राजपूत
उप मण्डल फतेहपुर के अंतर्गत सीमांत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटवारी में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया लेकिन बारिश के कारण एक मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट को बंद करना पड़ा।
क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र के लगभग 14 टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट के अध्यक्षता शिव शक्ति क्लब धौलपुर के सदस्य मुकेश कुमार व अमरजीत ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के युवा नेता पंकज हैप्पी वितोर शिरकत की । खेल मैदान में पंकज हैप्पी ने टॉस करवा कर व बल्ले के साथ गेंद खेल कर टूर्नामेंट का आगज किया ।
तदोउपरांत पंकज हैप्पी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मनुष्य के शरीर को खोखला बनाता है : जिस प्रकार दीमक लकड़ी को अंदर से खोखला कर देती है, ठीक उसी प्रकार नशा शरीर को खोखला कर देता है।
नशा मानव शरीर का सबसे ज्यादा नुकसान करता है। नशेड़ी व्यक्ति कभी उन्नति नहीं कर सकता। इसलिए युवाओं को हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए ।
क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कीपर , फील्डर , बॉलर , व मेन आफ दी सीरीज , मैन आफ दा मैच आदि आकर्षक ईनाम भी दिए जाएंगे ।
टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5100 रुपये व उप विजेता टीम 3100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा । इस मौके पर विजय पंडित , रमेश शास्त्री , प्रताप सिंह , राकेश कुमार , केशव दत , बिंदु , विनय , निशान्त , नीतीश , योगेश , अरुण , गैरी राजपूत व अन्य युवा वर्ग उपस्थित था।