
हिमखबर – शिबू ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में श्री मणिमहेश कैलाश पर्वत की चोटी पर आज तक कोई नहीं पहुंच सका लेकिन झारखंड के युवक मिथुन पंडित ने दावा किया है कि उसने कैलाश पर्वत पर पहुंचकर एक वीडियो बनाकर वायरल किया हैं एवं झंडा गाड़ने का दावा किया है।
उस स्थान को देखा है, जहां से शिव भगवान मणि के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। युवक कहता है कि कैलाश पर्वत पर हर तरफ धुंध है तथा मिथुन पंडित ने कहा कि हर पहलू की पड़ताल करने के बाद ही नीचे उतरेगा।
उसने कहा कि कैलाश पर्वत पर आक्सीजन भी बहुत कम आ रही है और मौसम भी हर पल खराब होता जा रहा है। उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं है ।
हालांकि हिमखबर युवक की प्रामाणिकता को साबित नहीं करता है। परन्तु वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
