झंडूता वन में पांच खैर के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, पुलिस ने बरामद किए दो लाख रुपये के 14 लॉग

--Advertisement--

Image

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

बिलासपुर जिला में सरकारी पेड़ों को काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिलासपुर जिला में पहले जहां चंदन के पेड़ों को अपना निशाना बनाया जा रहा था। वहीं अब खैर की लकड़ी पर चोरों ने हाथ साफ करना शुरू कर दिया।

बिलासपुर जिला में पहले जहां मल्यावर हरलोग में खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली थी वहीं अब वन विभाग की झंडूता बीट में खैर के पांच पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली है।

हालांकि पुलिस ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी को बरामद कर आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटी हुई लकड़ी की कीमत करीब दो लाख रुपये है और पुलिस ने चार चार फुट के 14 लॉग भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने चोरी को अंजाम देने के लिए प्रयोग की पिकअप एचपी 23 ए 8072 को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने चालक सहित कर्मचंद औ रमेश चंद नामक दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है और उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पवन शर्मा वन खंड अधिकारी वन खंड झंडूता वन परिक्षेत्र झंडूता ने शिकयात दर्ज करवाई थी कि विनोद कुमार सी6सी झौला जंगल की गश्त कर रहा था तो उन्हें पांच खैर के पेड़ों को काटने के सुराग मिले।

वन रक्षक ने तुरंत इसकी सूचना खंड अधिकारी को दी तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि कर्म सिंह पुत्र प्रेम दास गांव नगराओं ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है।

कर्म चंद ने पंचायत प्रधान रोहल के समक्ष अपना जुर्म कबूल लिया। बताया जा रहा है कि वह रात को लगभग 8 बजे जंगल में गए थे और पेड़ काटकर तकरीबन सुबह 4 बजे गाड़ी में लकड़ी डालकर मझेड़ स्वारघाट ले गए थे।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी तथा आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पेड़ काटने का मामला सामने आया था जिसमें लकड़ी बरामद कर ली है तथा आरोपितों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा है।

देश प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए फॉलो करे हमारा फेसबुक पेज

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...