ज्वालामुखी- शीतल शर्मा
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के पीहडी गलोटी पंचायत बड़ोग लाहड़, जरुडी पंचायत के लोगों ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना काल से शर्मा बस सर्विस देहरा से बलहारा लोगों को सुविधा दे रही है और ये बस हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती रही है। जबकि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस भी देहरा से बलहारा भी उसी रूट पर चलती है। दोनों बसें चलती भी एक ही समय पर हैं।
स्थानीय लोगों ओर पंचायत प्रतिनिधियों ने बार-बार विभाग से आग्रह किया कि इस बस को देहरा से खुंडिया वाया मौर फगुरता टिकर होकर चलाया जाय लेकिन न विभाग सुनता है न सरकार लोगों का कहना है कि ये बस खाली ही आती है पीहडी गलोटी के प्रधान विक्रम सिंह उपप्रधान सुरजीत कुमार, अबतार सिंह, राज कुमार, सरला देवी, अंकुश कुमार, अनिता कुमारी, रणबीर सिंह, बलदेव सिंह, रमेश चंद, आदि लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि निगम की बस को खुंडिया से मौर, फगुरता टिकर गलोटी ,बलहारा होकर चलाया जाए।