नूरपुर – स्वर्ण राणा
पुलिस थाना ज्वाली के बसंतपुर से नाबालिग लडक़ी को फिल्मी स्टाइल में किडनैप करने वाले दो किडनैपरों को स्थानीय युवाओं की टीमों ने पकड़ लिया है तथा वीडियो जारी कर इसकी सूचना सांझा की है।
युवाओं अनुसार छह किडनैपर थे, जिनमें से चार भागने में कामयाब हो गए जबकि दो किडनैपरों को युवाओं ने पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया है।
अन्य किडनैपरों की तलाश भी जारी है। पकड़े गए किडनैपरों की सहायता से अन्य किडनैपरों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बुधवार को बसंतपुर में हथियारों से लैस युवकों द्वारा फिल्मी स्टाइल में लडक़ी को स्कार्पियो में किडनैप करने के बाद पुलिस व युवाओं की तत्परता से ओंद में लडक़ी व स्कार्पियो गाड़ी को तो पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि किडनैपर स्कार्पियो को छोडकऱ जंगल में भागने को कामयाब हो गए थे।
इस मामले में संलिप्त तीन किडनैपरों लियाकत अली पुत्र जुमा, फली पुत्र बशीर, शुम्मी निवासी कठुआ (जम्मू) का नाम सामने आया है, जबकि अन्य किडनैपरों के बारे में गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।
सारी रात पुलिस व स्थानीय युवाओं ने जंगल में घेराबंदी की हुई थी तथा आज गुरुवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लडक़ी का नूरपुर अस्पताल में उपचार करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने हर थाना में इसकी सूचना दे रखी है तथा हर तरफ नकाबांदी ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।