ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा के अधीन पड़ती पंचायत हरनोटा (गांव ज्योर) में बीती रात चोरों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया। यह चोरी बंसी लाल निवासी ज्योर के घर पर हुई, जहाँ से चोर करीब 30 तोले चाँदी, 3 तोले सोना और 50,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर भीतर दाख़िल हुए और अलमारी में रखे जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब परिवार ने देखा तो घर के दरवाजे और ताले टूटे मिले।
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही थाना ज्वाली पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है
डीएसपी वीरी सिंह के बोल
इस बारे डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने कहा कि पुलिस को ज्योर में चोरी होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मौका पर जाकर तफ्तीश की है तथा तीन चोर सामान उठाकर ले जाते हुए भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। जल्द ही पुलिस चोरों को तलाश लेगी।