ज्वाली – शिबू ठाकुर
आपको बता दें पुलिस थाना ज्वाली के तहत पड़ते कस्वा लब का एक करीब 16 वर्षीय लड़का सोमवार को लापता हो गया। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना ज्वाली में दर्ज कर ली गई है।
DSP ज्वाली बीरी सिंह राठौर के बोल
इस बारे शाम करीब 7 बजे जानकारी देते हुए DSP ज्वाली बीरी सिंह राठौर ने बताया पुलिस को भी लड़के का लापता होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लगी है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
बता दें कि समलाना के सोहड़ा का केशब अपनी माँ के साथ लब में रहता है जोकि नजदीक के ही एक स्कूल में पढ़ता है। वही सोमवार को उक्त लड़का घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन स्कूल नही पहुंचा।
जब इसकी जानकारी उसकी माँ को लगी वह काफी परेशान हो गई व स्थानीय समाजसेवियों की सहायता से काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता न लगा।
उंन्होने लोगों से अपील की है कि जैसे ही उक्त लड़के की कोई भी जानकारी लगती है तो तुरन्त पुलिस थाना जवाली सूचित करें।