ज्वाली में श्री सत्य साई बाबा के जन्मदिवस पर भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
जवाली अनिल छांगू
श्री सत्य साई बाबा के 97वे जन्मदिवस पर सत्य साई सेवा समिति जवाली द्वारा जवाली से लेकर कैहरियां चौंक व लब तक शोभायात्रा पालकी निकाली गई जिसमें सैंकड़ों साई भक्तों ने भाग लेकर सत्य साई बाबा का गुणगान किया।
श्री साई सेवा समिति जवाली के सदस्य केवल कृष्ण ने बताया कि 18 नवंबर से सभी साईं भक्तों ने अपने-अपने घरों मे अखंड दीपक जलाकर लगातार सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली तथा
19 नवंबर को सत्य साईं सेवा समिति की तरफ से जरूरतमंद बच्चों को 15 स्वेटर बांटे गए। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और दोपहर को विशाल लंगर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रात्रि 8 बजे के बाद साईं संध्या भजन कीर्तन किया जाएगा।
इस अवसर पर शेर सिंह, गौरव मल्होत्रा, विजय कुमार, राज कुमार, दीपक कुमार, प्रवीण कुमारी, मंजू बाला, राधा देवी, उषा देवी, कमलेश कुमारी इत्यादि मौजूद रहे।