जवाली माधवी पंडित
जिला कांगड़ा पेंशनर्ज संघ इकाई जवाली द्वारा शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप मे कोषाधिकारी नसीब सिंह ने शिरकत की।
समारोह में पेंशनर्ज संघ की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह लालिया ने प्रदेश सरकार से मांग की प्रदेश के पेंनशर को पंजाब की तर्ज पर एल टी सी व 5 प्रतिशत वेसिक वेतन भत्ता दिया जाये।
उन्होंने कहा 2003 के बाद जितने भी सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए की उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाए । इस समारोह में 70 वर्ष से ऊपर पेंशनर्ज को मुख्य अतिथि नसीब सिंह ने शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया ,
इस मौके पर जिला कांगड़ा पेंशनर संघ इकाई ज्वाली के प्रधान सुखदेव शर्मा, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह लालिया, ओम प्रकाश क्षत्रिय, रतन धीमान,कीकर सिंह, अमरनाथ,जगदीश चंद्र, जरनैल सिंह, ऊषा देवी,प्रेम प्रकाश डोगरा,मदनलाल, रंजीत सिंह, प्रशोतम लाल,प्यार सिंह, प्रीतम चन्द,केसर सिंह, राम शरण,मेहर चन्द , शंकर दास, हरबंस सिंह, बाल कृष्ण, दया राम चौधरी, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।