
ज्वाली – अनिल छांगु
ज्वाली में अब खनन माफिया की खैर नहीं। जिला पुलिस के निर्देशानुसार ज्वाली पुलिस ने गज खड्ड पर अवैध खनन करते तीन टिप्पर और तीन जेसीबी मशीनों को पकड़ा है।
डीएसपी ज्वाली मनोज धीमान ने बताया कि एसएचओ जवाली सुरिंदर कुमार व चौकी नगरोटा सूरियां की पुलिस न गज खड्ड पर औचक निरीक्षण व जनता की अवैध खनन की शिकायत के आधार पर नागनी माता क्रशर और गज स्टोन क्रशर के तीन बजरी से भरे टिप्परों और तीन जेसीबी मशीनों को अवैध खनन करते पकड़ा है तथा चालान काटकर उनसे दो लाख पच्चीस हजार रुपए जुर्माना के रूप में प्राप्त किए हैं।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि खनन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
