ज्वाली-माध्वी पंडित
राजकीय महाविद्यालय जवाली मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्य नीरू ठाकुर ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई। इसके पश्चात प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई।
प्राचार्य ने विद्याथियों को संबोधित करते करते हुए कहा कि खेलकूद से व्यक्तित्व का विकास हुआ। इससे शारीरिक व मानसिक सफलता, व सकारात्मक विचारों में बढोतरी होती है। यही कारण है कि शिक्षा संस्थानों में खेलों को पर्याप्त महत्व दिया जाता है।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला में जमुना व पुरूष ऋतिक को चुना गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में प्रो.नीरज समन्वयक के निर्देशन में ट्रेक व फील्ड कीआयोजित विविध प्रतियोगिताओं की 100 मीटर महिला वर्ग में प्रथम- पायल, द्वितीय- दीक्षा देवी तृतीय- जमुना देवी, 400 मीटर महिला वर्ग में, प्रिया द्वितीय – शिवानी तृतीय – नेहा, 200मीटर महिला वर्ग में, प्रथम-नेहा देवी द्वितीय-प्रिंयका देवी, 800 मीटर महिला वर्ग में, प्रथम -अनमोल गुलेरिया द्वितीय -पलक देवी तृतीय- सोनल।
लंबी कूद महिला वर्ग- प्रथम- पलका देवी द्वितीय- अनमोल गुलेरिया तृतीय- नेहा, ऊंची कूद महिला वर्ग
प्रथम- पलका देवी द्वितीय – अनमोल गुलेरिया तृतीय- शीतल, भाला फेंक में- प्रथम- जमुना द्वितीय- प्रंयिका तृतीय- प्राथना, शॉटपुट( गोला फेंक)- प्रथम _ जमुना द्वितीय_ शिवानी तृतीय_ दिक्षा,
100 मीटर पुरूष वर्ग में- प्रथम- रीतिक द्वितीय- करण सिंह तृतीय- मुनिश कुमार, 200 मीटर पुरूष वर्ग में
प्रथम- अनील कुमार द्वितीय- मुनि शर्मा तृतीय- करण सिंह, 400मीटर पुरूष वर्ग में- प्रथम- रीतिक कुमार द्वितीय – हरीश तृतीय- अभिषेक, 800मीटर पुरूष वर्ग में- प्रथम- रीतिक द्वितीय- नीतिश तृतीय-मेहित कुमार।
1500 मीटर पुरूष वर्ग मे- प्रथम- मोहित कुमार द्वितीय- नीतिश तृतीय- रूमेल सिंह, शॉटपुट (गोला फेंक)- प्रथम_ निखिल कुमार द्वितीय, -मुनि कुमार तृतीय- अभिषेक, भाला फेंक- प्रथम- मुनिष कुमार द्वितीय-अभिषेक तृतीय-पकंज, ऊंची कूद- प्रथम_ रीतिक द्वितीय- विकास कॉडल तृतीय अभिषेक भारदभाज, लंबी कूद- प्रथम_ अभिषेक द्वितीय- रूमेल सिंह तृतीय-मुनिष कुमार।
इस अवसर पर प्रो.अश्विन, प्रो.सुलक्षण, प्रो सोनिका ,प्रो मधु बाला , रजनीश कुमार, सुमेर नाथ, सुनील कुमार मौजूद
रहे।