मिनी हरिद्वार ज्वाली के बैसाखी मेले में 15 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन.
ज्वाली – अनिल छांगु
मिनी हरिद्वार ज्वाली में 14, 15अप्रैल को दो दिवसीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन नगर पंचायत ज्वाली चेयरमैन राजिंद्र कुमार राजू, नगर पंचायत पार्षदों व व्यापार मंडल ज्वाली, साथ लगती पंचायत प्रधानों तथा बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में हुआ।
जिसमें सर्वसम्मति से राजिंद्र कुमार राजू को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया तथा उन्होंने इसके दौरान सभी समीतियां बनाई। जिसके संदर्भ में उन्होंने अपने सभी पार्षदों व तमाम कमेटी सदस्य की उपस्थिति में मिनी सचिवालय ज्वाली में गठित की गई कमेटी के बारे में अवगत करवाया।
एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेले ज्वाली की बनाई गई कमेटी के रजिस्टर में सभी सदस्य के हस्ताक्षर चैक किए तथा कौन कौन से सदस्य बनाए गए हैं देखे।
उन्होंने पूरी सहमति से बनाई गई बैसाखी मेले की कमेटी को अप्रूवल दे दी। इसके दौरान एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मिनी हरिद्वार ज्वाली में 14 व 15 अप्रैल को दो दिवसीय मेला होने वाला है।
इस दौरान कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के सत्र के दौरान ज्वाली में पहुंचने पर सभी विभागों को बुला कर सभी इंतजाम पुख्ता तरीके से करने के लिए बैठक की जाएगी, जिसमें सभी व्यवस्थाएं होगी।
अध्यक्ष राजिंद्र कुमार राजू ने कहा कि बाहरी राज्य व प्रदेश के नामी पहलवानों को बुलाया जाएगा तथा 15 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर पंचायत जवाली चेयरमैन राजिंद्र कुमार राजू, वाइस चेयरमैन एवी पठानिया, पार्षद जगपाल सिंह जग्गू, पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद सीमा, पार्षद पूजा, पार्षद सुषमा परमार, मनु शर्मा, अमीत चौधरी, सौरभ चौधरी, राजिंद्र कौंडल, विजय कुमार, डीएसपी जवाली मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।