कोटला – स्वयम
पुलिस थाना जवाली के अधीन पंचायत डोल की खड्ड में एक अधेड़ की लाश मिली है। मृतक की पहचान रामा उर्फ मूसला (52) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार डोल खड्ड में लोगों ने एक लाश को देखा तथा इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान ने कोटला पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची तथा लाश को कब्जे में ले लिया।
उक्त व्यक्ति डोल निवासी राम लाल के घर में काफी सालों से रह रहा था तथा उसने कभी भी अपना घर का पता नहीं बताया।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर राम लाल के हवाले कर दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।