भलाड – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन पंचायत कोठीवडा़ के गांव धडूं में हर साल की तरह इस साल भी शनिदेव मंदिर के तीसरे बार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया और सुबह पांच बजे से ही लोग शनिदेव मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच गए सारा गांव शनिदेव के जय जय कारों से गूंज उठा।
सुबह ठीक 7 बजें मंदिर परिसर में लोगों द्वारा हवन पूजन किया गया। उसके पश्चात शनिदेव मूर्ति पर पंच स्नान करवाया गया।
पुजारी लक्की ठाकुर ने कहा कि शनिदेव का पूजन करने से सारे कष्टों का निवारण होता है। हर अकाल बाधा से मुक्ति मिलती है।
इसके पूर्व अंखड भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान प्रसाद का वितरण और भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर लक्की ठाकुर, रिक्की, आबु, सुरेश , अंशू, मिशु, पोलू, आदित्या , वंश, वीरेन्द्र, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।