ज्वाली: आधी रात को घर के पास चोर समझकर पड़ोसी पर चला दी गोली, गंभीर हालत में टांडा अस्‍पताल रेफर

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

जिला कांगड़ा के ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत पंचायत चलवाड़ा में एक व्‍यक्ति ने रात को घर के पास चोर समझकर अपने पड़ोसी पर ही गोली चला दी। उक्‍त शख्‍स की हालत गंभीर है व उसे टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल के लिए रेफर कर‍ दिया गया है।

आरोपित करतार सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आशीष कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चलवाड़ा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि रात को करीब 11:30 बजे वह सोने की तैयारी कर रहे थे कि जोर से धमाके की आवाज सुनाई दी।

आवाज सुनकर वह जैसे ही बाहर निकला तो उनका पड़ोसी सतीश कुमार पुत्र करतार सिंह घर आया और बताया कि मेरे पिता करतार सिंह ने आपके भाई को गोली मार दी है, जिससे वह घायल अवस्था में पड़ा है। उसके बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सिविल अस्पताल ज्वाली पहुंचाया गया।

वहां से गंभीर हालत के कारण उसे टांडा अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपित करतार सिंह ने बताया कि रात 12 बजे के करीब उसके बच्चे बाथरूम के लिए बाहर आए तो उन्हें एक व्यक्ति घर के पिछवाड़े दिखाई दिया, जिस पर उन्होंने उसे चोर समझकर शोर मचाया व उन्‍होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर उसके ऊपर गोली चला दी। इसके बाद मौका पर पहुंच कर देखा तो वह पड़ोसी अजय कुमार था। जिस पर उसे तुरंत घायल अवस्था में पहले सिविल अस्पताल ज्वाली लाया गया।

डीएसपी ज्वाली मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में धारा 307 व आर्म्ड एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा आरोपित को हिरासत में ले लिया है तथा बंदूक को कब्जे में ले लिया है। तथा नूरपुर से आई फौरेंसिक टीम मामले की तफ्तीश कर रही है।साक्ष जुटा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चम्बा: चुवाडी कुडनू मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 

अंशुमन शर्मा - चुवाड़ी तहसील मुख्यालय चुवाड़ी के साथ लगती...