ज्वालामुखी, शीतल शर्मा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में लीव फॉर ऑल संस्था ने जनसेवा के उद्देश्य से तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया।
लिव फार आल संस्था के अध्यक्ष अंकित चौधरी, ऋषि सूद व पूरी टीम ने सयुक्त रूप से टांडा मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टरों की टीम के साथ रक्तदान शिविर में आने वाले रक्तदानियों की स्वास्थ्य जाँच के बाद उनसे रक्तदान करवाया।
इस मौके पर 30 यूनिट रक्त इकठा किया गया जो कि जरूरतमंदों को दिया जाएगा।
अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि उनकी संस्था का यह तीसरा शिविर है। भविष्य में भी उनका प्रयास रहेगा कि ऐसे शिविर आयोजित होते रहे । जिससे कि जरूरतमंदों को खून की कमी आने पर उनकी जरूरत पूरी हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर के आगे आए क्योंकि रक्तदान महादान है।